Breaking News
Home / breaking / एटीएम ठगी से बैंक नहीं झाड़ सकते पल्ला, यह अहम फैसला आया

एटीएम ठगी से बैंक नहीं झाड़ सकते पल्ला, यह अहम फैसला आया

 

court
नई दिल्ली। अगर किसी बैंक ग्राहक के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी होती है तो बैंक अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते। बैंकों की इसी जवाबदारी से जुड़ा एक अहम फैसला दिया है देश के सर्वोच्च उपभोक्ता आयोग ने।

atm
एक मामले का निपटारा करते हुए शुक्रवार को आयोग ने कहा कि यह बैंक की जिम्मेदारी है कि वह ग्राहक के खाते से अवैध रूप से काटी गई रकम की शिकायत की जांच कराए।

add kamal

आयोग ने भारतीय स्टेट बैंक को निर्देश दिया कि वह डेबिट कार्ड धोखाधड़ी में 30,000 रुपए गंवाने वाले शख्स असम निवासी जेसीएस काटाकी को 23,000 रुपए बतौर मुआवजा लौटाएं।

keva bio energy card-1
राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निस्तारण आयोग (एनसीडीआरसी) की पीठ ने असम राज्य आयोग के फैसले के खिलाफ एसबीआई द्वारा दायर एक पुनरीक्षण याचिका को खारिज करते हुए यह आदेश दिया।

आयोग ने कहा कि यह बैंक की जिम्मेदारी है कि वह अवैध रूप से किसी ग्राहक के खाते से निकाली गई रकम की शिकायत मिलने पर मामले में पूरी जांच करे। ना कि पूरे प्रकरण से अपना पीछा छुड़ाए।

असम राज्य आयोग ने जिला फोरम के बैंक को भुगतान करने संबंधी आदेश को बरकरार रखा था।

 

एनसीडीआरसी ने बैंक को असम निवासी जेसीएस काटाकी को 23,000 रुपए का मुआवजा देने का भी निर्देश दिया।
एनसीडीआरसी ने कहा कि तथ्यों से यह साफ है कि बैंक ने मामले में किसी तरह की जांच की बात तो छोड़िये, मामले को देखने तक से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें

एटीएम से निकले ऐसे नोट कि उड़ गए ग्राहक के होश
goo.gl/iyfx8I
मृतक के एटीएम कार्ड से दो घण्टे बाद ही निकाले 30 हजार
goo.gl/UMaspP

एटीएम में ‘चूरन नोट’ डालने वाला अरेस्ट, 5 नोट खरीदकर लाया था
goo.gl/OpNH3t

एटीएम पर कैमरा फिट कर कई खातों से निकाले लाखों रुपए
http://www.newsnazar.com/international-news/एटीएम-पर-कैमरा-फिट-कर-कई-खा

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …