एटीएम की लाइन में खड़े 10 लोगों को कुचला, शराबी ड्राइवर गिरफ्तार
Namdev News
मुंबई। सोलापुर जिले में स्थित अत्तार नगर इलाके में शराबी ड्राइवर ने बैंक आफ इंडिया के सामने कतार लगाकर खड़े लोगों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दिया। इस घटना में 10 लोग घायल हो गए। हादसा शुक्रवार को हुआ। आज शनिवार को भी 2 लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। स्थानीय नागरिकों ने शराबी चालक मंगेश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
प्रधानमंत्री द्वारा हजार व पाच सौ रुपए के पुराने नोट बंद कर देने के बाद पूरे देश में बैंकों व एटीएम के सामने लंबी लंबी कतारे लग रही है। इन कतारों की लंबाई घटने की बजाय बढ़ रही है।
सोलापुर के लोगों ने अत्तार नगर इलाके में स्थित बैंक आफ इंडिया के एटीएम के सामने कतार लगा रखी थी। अचानक शराब के नशे में धुत मंगेश का नियंत्रण गाड़ी से हट गया और कार कतारबद्ध लोगों पर चढ़ गई। इस घटना ने पहले से ही गुस्साए लोगों का गुस्सा सातवे आसमान पर ला दिया। लोगों ने मंगेश को पकड़कर जमकर धुनाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले की जांच जारी है।