भावनगर। बुराड़ी केस के बाद सामूहिक आत्महत्या के मामले नित सामने आ रहे हैं। अब गुजरात में भावनगर शहर के भरत नगर क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों ने सामूहिक खुदकुशी कर ली लेकिन परिवार की ढाई साल की बालिका बच गई।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि पड़ोसियों की सूचना पर लीला सर्कल रोड स्थित सत्यम रेजिडेंसी के एक मकान में जाकर देखा तो उसमें रहने वाले निलेशभाई उपाध्याय (36), उनकी पत्नी हीरल (32), पुत्र भाविक (7) तीनों के मुंह से झाग निकल रहे थे।
किसी कारण से बुधवार की रात जहरीला पदार्थ पी लेने से तीनों की मौके पर मौत हो गई थी जबकि उनकी ढाई साल की पुत्री मिसरी रसोई में रोती हुई मिली। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उसे जहरीला पदार्थ नहीं दिया गया है जिससे वह सही सलामत है।
पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।
लुटेरों ने की हीरे और नकदी की लूट
भावनगर शहर के भरत नगर क्षेत्र में गुरुवार को लुटेरे हीरा कारखाने से हीरे और नकद राशि लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि कामिनिया नगर के निकट एक हीरा कारखाने में सुबह तीन अज्ञात लुटेरे घुस गए।
वहां काम कर रहे लोगों को लुटेरे चाकू दिखाकर वहां से साढ़े पांच लाख रुपए के हीरे और 30 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज करके फरार लुटेरों की तलाश कर रही है।