Breaking News
Home / breaking / एक सप्ताह तक खराब रहेगा मौसम, आंधी-तूफान व ओलावृष्टि की चेतावनी

एक सप्ताह तक खराब रहेगा मौसम, आंधी-तूफान व ओलावृष्टि की चेतावनी

शिमला। प्रदेशभर में मौसम के तेवर एक सप्ताह तक खराब रहने से गर्मी के कहर से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान में आगामी 7 जून तक प्रदेश में गरज के साथ बारिश व बर्फबारी का अनुमान जताया है। मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 5 जून को आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। इसे लेकर 10 जिलों में यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि 5 जून को राज्य के 10 जिलों में भारी ओलावृष्टि व आंधी-तूफान की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है, जिससे लोगों को सतर्क रहना होगा।
 उन्होंने कहा कि जिन 10 जिलों में अंधड़ व ओलावृष्टि की चेतावनी का यैलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, चम्बा, सोलन, शिमला और सिरमौर जिले शामिल हैं। सोमवार को राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में जहां सुबह के समय धूप खिली, वहीं दोपहर बाद बादल छाने लगे, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …