News NAZAR Hindi News

एक जुलाई से चेहरे के जरिये भी कर सकेंगे आधार का वेरिफिकेशन

नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण( यूआईडीएआई) इस साल एक जुलाई से ऊंगलियों के निशान तथा आंखों की पुतलियों के अलावा चेहरे के जरिये भी आधार कार्ड धारकों के सत्यापन की शुरुआत करेगा। जैविक सत्यापन में अधिक उम्र या मेहनत वाले कार्यों की वजह से अंगुलियों के निशान मिटने से होने वाली दिक्कतों को देखते हुए यूआईडीएआई ने यह निर्णय किया है।

अब चेहरे केे जरिये सत्यापन के लिए इसके साथ अंगुलियों के निशान, पुतलियों या वन टाइम पासवर्ड के जरिये भी सत्यापन की आवश्यकता होगी।