News NAZAR Hindi News

एक करोड़ का मानहानि दावा लगते ही केजरीवाल ने कोर्ट में मांगी माफी


नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक करोड़ का मानहानि दावा लगते ही हरियाणा के कांग्रेस सांसद अवतार सिंह भड़ाना से दिल्ली हाई कोर्ट में माफी मांग ली है।

भड़ाना ने उनके खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर कर एक करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति की मांग की थी।

भड़ाना ने दावे में बताया कि केजरीवाल ने उनके संबंध में 31 जनवरी 2014 को एक आपत्तिजनक बयान दिया था। इसमें उन्हें देश के सबसे भ्रष्ट व्यक्तियों में से एक बताया है। जबकि वह समाज के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। इस टिप्पणी से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। उन्होंने केजरीवाल को लीगल नोटिस भेज कर अपने बयान को वापस लेने व माफी मांगने की मांग की थी। मगर केजरीवाल ने माफी नहीं मांगी।

यह मांगी माफी

मामला कोर्ट में जाने पर केजरीवाल ने भड़ाना से लिखित माफी मांगी है। कोर्ट में सबमिट माफीनामे में केजरीवाल ने कहा कि अपने सहयोगी के बहकावे में आकर उन्होंने भड़ाना पर आरोप लगा दिए थे। बाद में जब पता चला कि वे आरोप सही नहीं हैं। इसलिए वह माफ़ी मांग रहे हैं।