एक्पायरी दवाइयों को इस ‘ट्रिक’ से दोबारा बेच देते थे शातिर
Namdev News
कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने दो ऐसे शातिरों को दबोचा है जो एक्पायर हो चुकी दवाइयों के टैग को रीप्रिंट कर उन्हें दोबारा बाजार में चला देते थे।
इनकी पहचान पवन झूनझूनवाला (45) व ऋनेश सरावगी (41) के रूप में हुई है। ये दोनों हावड़ा के रहने वाले हैं। इनमें से पवन शिवपुर का निवासी है जबकि ऋनेश गोलाबाड़ी का रहने वाला है।
स्टेट ड्रग कंट्रोल विभाग की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इन्हें कैनिंग स्ट्रीट से पकड़ा गया है। यहां पवन झूनझूनवाला की प्रिंटिंग मशीन है जहां से इन दोनों को दबोचा गया है।
घटना के बारे में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध-अतिरिक्त प्रभार) विशाल गर्ग ने बताया कि गुरुवार को ही स्टेट ड्रग कंट्रोल विभाग ने लालबाजर को इन दोनों की सूचना दी थी।
विभाग ने बताया था कि ये दोनों एक्सपायर हो चुकी दवाइयों पर से एक्पायरी डेट मिटा देते थे व वहां नया एक्पायरी डेट चिपकाते थे जो पवन झूनझूनवाला की प्रिंटिंग मशीन में छपती थी।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इन दोनों को धर दबोचा। इनमें से ऋनेश दवाइयों का रिटेलर है। बेलूड़ की अपनी दुकान के जरिये वह बाजार में इन एक्सपायर हो चुकी दवाइयों को दोबारा उतारता था।