News NAZAR Hindi News

उसे मोबाइल फोन की सख्त जरूरत थी…इसलिए जान से मार डाला


बस्ती। गौर थाना के ग्राम पंचायत हसवर में एक अदद मोबाइल के लिए कत्ल का मामला सामने आया है।
सफाई कर्मचारी राजेश यादव पुत्र रामलौट यादव निवासी केसरई की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिश कप्तान शैलेश पांडे ने बताया की गाँव के ही निवासी हत्या अभियुक्त रबिश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम पंचायत हसवर में सफाई कर्मचारी रवीश कुमार उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि उससे उसके घर का मोबाइल खो गया। घर वाले मोबाइल के बारे में पूछ रहे थे मुझे एक मोबाइल की आवश्यकता थी l 1 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे प्राथमिक विद्यालय के पास था, तभी उधर से राजेश कुमार आते दिखायी दिये।
इनके पास मुझे मोबाइल दिखायी दिया। मेरे द्वारा इनकी मोबाइल छीनने के उद्देश्य से हाथ मे लिये डण्डे से इनके पीछे वार किया गया यह गिर गये तो सामने ललाट पर दो वार करके इनकी मोबाइल लेकर मै मौके से भाग गया।

डण्डे को ले जाकर गन्ने के खेत के मध्य में छिपा दिया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल की बर मदगी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा करीब वर्ष पूर्व में भी फोन से भटीन्डा रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना गौर पर अभियोग पंजीकृत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।