Breaking News
Home / breaking / उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशल राजनीतिज्ञ

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशल राजनीतिज्ञ

add kamal

नई दिल्ली। वर्तमान केंद्र सरकार में सांसद के रूप में योगी की सदन में उपस्थिति 77 प्रतिशत रही है। योगी सवाल पूछने में भी हमेशा आगे रहते है। क्षेत्र की समस्याओं को सदन में उठाना उनकी प्राथमिकता रही है।

योगी

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक कुशल राजनीतिज्ञ भी है। यह उनके संसदीय कार्यकाल में बखूबी उन्होंने दिखाया है।

वर्तमान सरकार में रहते हुए उन्होंने 284 सवाल पूछे हैं। योगी अब तक लोकसभा के 56 बहस में भी हिस्सा ले चुके हैं।

ये डाटा पीआरएस द्वारा जारी किया गया है। इसमें 1 जून 2014 से 15 मार्च 2017 तक का डाटा है। योगी इसके अलावा प्राइवेट मेंबर बिल के तहत भी 3 सवाल पूछ चुके हैं। अपने पांचवें कार्यकाल में वर्तमान सरकार के अंतर्गत ही लगभग केंद्र के सभी मंत्रालयों से सवाल पूछे हैं।

keva bio energy card-2

पीआरएस रिपोर्ट ये बताती है कि योगी न सिर्फ अपने काम को लेकर पक्के हैं बल्कि सरकार में रहने के बावजूद लगातार जानकारियों को जुटाना और क्रियान्वयन पर सवाल उठाना उनकी कार्यशैली में है।

उल्लेखनीय है कि इसको उत्तर प्रदेश सरकार के मद्देनजर समझें तो निश्चित ही प्रदेश की जनता को लगातार काम करने वाला मुख्यमंत्री मिल गया है।

यह भविष्य ही बताएगा नई भूमिका में योगी की आराधना उत्तर प्रदेश वालों को कितनी अच्छी लगती है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …