News NAZAR Hindi News

उत्तर पुस्तिकाओं में निकलते हैं नोट, जांचने वालों की मौज


इलाहाबाद। उत्तर पुस्तिकाओं में इमोशनल मैसेज को कई बार लिखे मिलते हैं लेकिन यूपी में कई विद्यार्थी यह सोचकर कॉपी में नोट रख देते हैं कि कॉपी जांचने वाला वीक्षक खुश होकर अच्छे नंबर देगा। वहां बरसों से इस तरह की कारस्तानी चल रही है। इस बार ऐसा ही मामला सामने आया है। खास बात यह है कि इस बार नोटों के बंटवारे को लेकर खींचतान बढ़ गई है।

राजकीय इंटर कॉलेज में पिछले चार-पांच दिन के दौरान कॉपियों से 2000, 500 से लेकर 100 और 50 रुपए तक के नोट निकले। क्लास 12 की सामान्य हिन्दी की कॉपियां जांचने दौरान नोट निकले।

खास बात यह भी है कि गोरखपुर और देवरिया मंडल की कॉपियां पहले जंची तो पहले ही दिन करीब 20 हजार रुपए निकले। गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र है। इसके बाद एक अन्य बंडल में 10 हजार रुपए निकले।

मूल्याकंन मेें जुटे शिक्षक इस राशि का बंटवारा करने को लेकर खींचतान पर उतर आए।
जब इसकी जानकारी कोठार प्रभारी को मिली तो बस्ती मंडल की कॉपियां आवंटित करनी बंद कर दी गईं।

इस पर शिक्षकों ने आरोप लगाया कि कोठार प्रभारी बंडल खोलकर पहले खुद रुपए निकाल ले रहे हैं और फिर कॉपियां जांचने को दे रहे हैं। मामला मीडिया में उछलने के बाद कॉॅलेज के प्रधानाचार्य डी. के. सिंह ने सफाई दी कि कोठार सील कर दिया जाता है। इसलिए बंडल से छेड़छाड़ का प्रश्न ही नहीं उठता।

 

यह भी पढ़ें

दसवीं बोर्ड परीक्षा में नकल कराने आए कोचिंग संचालक बुरे फंसे
goo.gl/VSTguQ