Breaking News
Home / breaking / उत्तराखंड में 400 से ज्यादा पर्यटक फंसे, 5 ट्रैकरों की मौत

उत्तराखंड में 400 से ज्यादा पर्यटक फंसे, 5 ट्रैकरों की मौत

बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की सुन्दरढूंगा घाटी में 5 ट्रैकरों की मौत और एक के लापता होने की सूचना है। बागेश्वर जिले में अभी भी 400 से ज्यादा पर्यटक फंसे हुए हैं।

बागेश्वर की आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया है कि दस लोगों का एक दल सुन्दर ढुंगा ट्रेक के लिए गया था, जिसमे से 4 लोग वापस आए। उन्होंने सूचना दी है कि उनके साथ गए 5 पर्यटकों की मौत हो गई है जबकि एक गाइड लापता हो गया है। इस सूचना के बाद उनकी खोज के लिए खोजी दल हैलिकोप्टर से खोज जारी है।
 
सुन्दरढूंगा ग्लेशियर से जो लोग रेस्क्यू किए गए उन लोगों में तारा सिंह पुत्र दीवान सिंह, विनोद सिंह पुत्र प्रताप सिंह, सुरेश सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी बाछम (जैकुनी) कैलाश सिंह पुत्र धाम सिंह बाछम (जातुली) है।
पिंडारी ट्रैकिंग रूट से 42 को सुरक्षित निकाला : पिंडारी ट्रैकिंग रूट पर द्वाली में फंसे 42 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ये सभी लोग पिंडारी नदी का पुल बहने से पुल के उस पार फंस गए थे। इन लोगों में 6 विदेशी पर्यटक हैं।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …