News NAZAR Hindi News

उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन भी भूकम्प के झटके

उत्तरकाशी/देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शनिवार को भूकम्प के झटके महसूस किये गये। भूकम्प की तीव्रता 3.3 मापी गयी।

भूकम्प के कारण अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान होने की सूचना नहीं है।

जिला आपदा परिचालन केन्द्र प्रभारी डी एस पटवाल के अनुसार, पूर्वाह्न लगभग 11 बजकर 27 मिनट 30 सेकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। इसका केन्द्र गोरसाली ग्राम के ऊपर जंगल मे जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। इसकी तीव्रता (परिमाण) 3.3 मापी गई हैै।

पटवाल ने बताया कि अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

मालूम हो कि एक दिन पहले शुक्रवार को हल्द्वानी क्षेत्र भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।