News NAZAR Hindi News

उज्मा लौटी भारत, सुषमा बोलीं-घर में स्वागत है


नई दिल्ली। पाकिस्तान में जबरन शादी का शिकार होकर अपना सब-कुछ लुटाने वाली भारतीय युवती उज्मा गुरुवार को बाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौट आई।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उसका स्वागत करते हुए ट्वीट किया कि घर में तुम्हारा स्वागत है। भारत की बेटी। मुझे दु:ख है कि पाकिस्तान मेें तुम्हे इतना कुछ सहना पड़ा।
उज्मा ने बाघा बॉर्डर से भारत की सरजमीं पर कदम रखते ही झुककर उसे चूमा।

कौन है उज्मा

पिछले दिनों उज्मा अचानक तब चर्चा में आई जब उसने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग पहुंचकर गुहार कि एक पाकिस्तानी डॉक्टर ने उससे जबरन शादी कर ली है। वह सुरक्षित नहीं है। उसकी मदद की जाए। उसी समय महिला का तथाकथित पति डॉ.ताकिर अली भी वहां पहुंच गया।

भारतीय अफसरों ने उसे उज्मा से मिलने नहीं दिया तो उसने अफसरों के खिलाफ उसकी बीवी को बंधक बनाने व उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करा दिया। उज्मा ने इस्लामाबाद अदालत में अपने पति ताहिर अली के खिलाफ याचिका दायर की जिसमेें पति पर प्रताडऩा और धमकाने का आरोप लगाया।

उज्मा ने मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान रिकॉर्ड कराया। इसमें उसने कहा कि वह शादी करने के लिए नहीं, बल्कि अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए पाकिस्तान आई थी। यहां धोखे से शादी करके उसकी इज्जत लूटी गई। आखिरकार उच्चायोग के दखल पर वहां की अदालत ने उज्मा को भारत लौटने की इजाजत दे दी।