कश्मीर। ईद जैसे पाक मौके पर नमाजियों की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों पर पत्थरबाजी करने की शर्मनाक घटना सामने आई है। पत्थरबाजों ने नमाज से पहले अचानक पथराव कर दिया। इससे दो सीआरपीएफ जवान घायल हो गए हैं।
कश्मीर के अनंतनाग की जंगलातमंडी में लोगों ने सीआरपीएफ कैंप पर पत्थरबाजी कर दी। इसी तरह ईदगाह के पास पत्थरबाजी के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान व स्थानीय पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाब में सीआरपीएफ ने आंसू गैस के गोले छोड़कर पत्तरबाजों को खदेड़ा।
लगभग 100 पत्थरबाजों के हुजूम ने CRPF व जम्मू कश्मीर पुलिस पर नमाज शुरु होने से पहले ही ईदगाह इलाके में पत्थर बरसाने शुरू कर दिया। इस पर पत्थरबाजों के झुंड को भगाने के लिए सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
मालूम हो कि कश्मीर में पिछले लंबे समय से पत्थरबाजों ने भारतीय सेना सहित अर्धसैनिक बलों की नाक में दम कर रखा है। आम जनता के बीच छिपे ये विद्रोही जब भी मौका मिलता है, पत्थर बरसाने लगते हैं। इसे लेकर सेना में खासा रोष है।