Breaking News
Home / breaking / इस राज्य में 400 यूनिट तक का बिजली बिल अगले महीने से होगा आधा

इस राज्य में 400 यूनिट तक का बिजली बिल अगले महीने से होगा आधा

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि आगामी एक मार्च से राज्य में बीपीएल एवं घरेलू उपभोक्ताओं के 400 यूनिट तक के बिजली बिल आधे हो जायेगे।

बघेल ने आज विधानसभा में प्रश्नोत्तरकाल में विपक्ष के नेता धरम कौशिक के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा करने का निर्णय आगामी एक मार्च से प्रभावी हो जायेगा। अप्रेल माह की जो बिलिंग होगी उसमें यह कटौती लागू होगी।उन्होने कहा कि इससे 47 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

उन्होने भाजपा सदस्य कौशिक के किसानों के बिल में कमी के बारे में पूछे गए पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि विपक्ष में रहते कांग्रेस सदस्यों के दबाव में किसानों को एक पम्प पर 100 रूपए हार्सपावर दूसरे पम्प पर 200 एवं तीसरे पम्प पर 300 रूपए का फ्लैट रेट जो पूर्व सरकार ने लागू किया था,वह अब भी जारी है।

बघेल के जवाब से असन्तुष्ट होकर कौशिक एवं दूसरे भाजपा सदस्यों ने सरकार पर किसानों के बिल में कमी का वादा पूरा नही करने का आरोप लगाते हुए बहिर्गमन किया।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …