Breaking News
Home / breaking / इस मुस्लिम महिला को मिल रही है कट्टरपंथियों से धमकियां, जानिए क्या है असल वजह

इस मुस्लिम महिला को मिल रही है कट्टरपंथियों से धमकियां, जानिए क्या है असल वजह

मलप्पुरम। केरल के मलप्पुरम में पहली बार एक महिला ने इमाम की भूमिका निभाते हुए नमाज अदा करा दी। इससे कट्टरपंथियों में खलबली मची है। उन्होंने महिला इमाम का मर्डर करने की ऐलानिया धमकी दी है।

कुरान सुन्नत सोसायटी की महासचिव 34 वर्षीय
जमीता ने अपने सोसायटी कार्यालय में नमाज अदा कराई। इसमें करीब 80 लोगों ने हिस्सा लिया।
इसका पता लगते ही चारों तरफ बहस छिड़ गई है। कट्टरपंथी इसे इस्लाम के खिलाफ बताते हुए लामबंद हो गए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर इसके पक्ष एवं विपक्ष में लोग अपनी राय रख रहे हैं। कट्टरपंथी ‘इस्लाम के खिलाफ जाने पर’ सोशल मीडिया के साथ-साथ फोन पर जमीता को निशाना बना रहे हैं।

उधर, जमीता ने कहा कि पवित्र कुरान मर्द और औरत में कोई भेदभाव नहीं करता है तथा इस्लाम में महिलाओं के इमाम बनने पर कोई रोक नहीं है।

उन्होंने कहा कि , ‘मुझे यूट्यूब और फेसबुक के जरिए धमकी मिल रही है। मैं न ही इससे व्यथित हूं और ना ही किसी दबाव में आने जा रही हूं। यदि वे मेरी हत्या करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।’

 

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …