News NAZAR Hindi News

इसे कहते हैं पुलिस का खौफ! डरकर लगाई तालाब में छलांग, दो मरे

 तालाब में गिरे दो मजदूरों की मौत

मैनपुरी। आजाद भारत में पुलिस का खौफ अंग्रेजों की पुलिस के डर से कम नहीं है। देश के किसी भी राज्य में चले जाइए, वहां की पुलिस का खौफ कई नए वाकियों को जन्म देता है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। जनपद में पुलिस की सक्रियता बढ़ी तो चेकिंग कर रही पुलिस की दहशत से भाग रहे दो मजूदर तालाब में गिर पड़े। इसके बाद दोनों की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।


दिलीप (30) व पंकज (22) निवासीगण ग्राम नगला फिरोजाबाद सुबह ट्रैक्टर से ईंट लादकर जा रहे थे, जब थाना घिरोर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी कुसमा के पास पुलिस ने रोका। पुलिस को देखकर दोनों ट्रैक्टर छोड़कर भाग गये और पास में ही स्थित तालाब में गिर गये। कुछ मिनटों के बाद दोनो का शव निकाला गया। शव को पुलिस लेने का प्रयास किया तो इस दौरान सैकड़ों लोगों ने शव देने से इंकार कर दिया और जाम लगा दिया। बाद में आला अधिकारियों ने समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया।