बागपत। दहेज के लिए जिस देश में बहुओं को जिंदा जला दिया जाता हो, उस माहौल में एक सुकूनभरी खबर आई है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के एक इंस्पेक्टर ने होने वाले ससुराल से मिला 15 लाख रुपए का चेक यह कहते हुए फाड़ दिया कि दहेज तो दांव है। मैं इसके खिलाफ हूं।
दरअसल गुराना गांव निवासी नितिन तोमर सीआइएसएफ में इंस्पेक्टर हैं। उनकी तैनाती ओडिशा में है। नितिन की शादी सोमवार को शामली जिले के ढिंढावली गांव में सतवीर बालियान की पुत्री विशु बालियान से हुई।
रविवार को वधू पक्ष के लोग टेवा लेकर वर को रोकने की रस्म अदा करने गुराना पहुंचे।
इस दौरान वधू पक्ष ने 15 लाख रुपए का चेक सौंपा। नितिन ने यह कहते हुए चेक फाड़ दिया कि वह बिना दहेज के ही शादी करेंगे। नितिन के इस कदम की सभी ने सराहना की। इसका पता लगते ही नितिन मीडिया के हीरो बन गए। दूल्हे के पिता दिनेश तोमर ने कहा कि वह बेटे के फैसले की कद्र करते हैं, उन्हें बेटे पर नाज है।