कुफरी। पर्यटन केंद्र कुफरी में बीते बुधवार को हुई हल्की बर्फबारी के बाद वीरवार-शुक्रवार को पर्यटकों का सैलाब उमड़ा। इस दौरान पर्यटकों ने बर्फबारी के बीच घूमने का लुत्फ उठाया। कुफरी में दिनभर मौसम साफ रहा। हिमपात भी नहीं हुआ लेकिन शीतलहर व कड़ाके की ठंड बनी रही। पर्यटक पहाड़ों पर गिरी बर्फ की फोटो कैमरों में कैद करने में जुटे रहे।
कुफरी में ताजी बर्फ को देखने काफी पर्यटक घूमने पहुंचे हुए हैं। इस कारण काफी रश है। कल शाम के वक्त मौसम के मिजाज बिगड़ते नजर आ रहे थे, जिससे लग रहा था कि बर्फबारी हो सकती है। एनएच-5 पर सामान्य तौर पर गाड़ियों की आवाजाही चल रही है।
बर्फबारी का इंतजार
बता दें कि अभी तक कुफरी में जमकर बर्फबारी न होने के कारण स्थानीय कारोबारी भी निराश हैं। उन्हें भी बर्फबारी की चाहत बनी हुई है, तभी उनका लंबा सीजन चल पाएगा।