लंदन। बर्फ सफेद होती है, यह सब जानते हैं। आसमान से जब बर्फबारी होती है तो हरतरफ सफेद चादर सी बिछ जाती है लेकिन पूर्वी यूरोप के लोग आसमान से बरस रही नारंगी रंगत वाली बर्फ को लेकर हैरान हैं। रूस, बुल्गारिया, यूक्रेन, रोमानिया और माल्दोवा के लोग इस बर्फ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।
रूस के सोच्ची शहर के निकट रिजॉर्ट में स्की करने वाले और स्नोबोर्डिंग करने वाले लोगों ने नारंगी रंगत वाली इस बर्फ की तस्वीरें पोस्ट की हैं।
यह है कारण
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि ऐसा सहारा मरुस्थल से उठने वाले रेतीले तूफानों की रेत के बर्फ और बारिश के साथ मिलने से ऐसा हो रहा है।
उनका कहना है कि ऐसा पांच साल में एक बार होता है, लेकिन इस बार बर्फ में रेत का अंश सामान्य से ज्यादा है। लोग मुंह में बर्फ अाने की शिकायत कर रहे हैं।