News NAZAR Hindi News

आरबीआई का मोबाइल एप लॉन्च, घर-बैठे ले सकेंगे जानकारी

नई दिल्ली/ मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपना मोबाइल एप लॉन्च किया है। ये एप एन्डरॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा।

इस मोबाइल एप के जरिए आरबीआई की सभी प्रेस रिलीज, नोटिफिकेशन, आईएफएससी-एमआईसीआर कोड्स, बैंक हॉलिडे, ब्याज दरें और मुख्य विदेशी मुद्राओं के भारतीय रुपये के मुकाबले मूल्य की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

इतना ही नहीं इस एप के जरिए दो हजार और पांच सौ रुपये के नोट को लेकर सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी। साथ ही आरबीआई के केवाईसी दिशानिर्देशों की जानकारी भी मिलेगी।