Breaking News
Home / breaking / आयरलैंड के केयर होम की जमीन में ऐसा क्या गड़ा मिला कि मच गया हड़कम्प

आयरलैंड के केयर होम की जमीन में ऐसा क्या गड़ा मिला कि मच गया हड़कम्प

add kamal

डबलिन। आयरलैंड के एक केयरहोम के निकट खुदाई में बड़ी संख्या में मानव अवशेष मिले हैं जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है।

19-07-06-9k=

यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से रविवार को मिली। बीबीसी के अनुसार, ट्वाम स्थित केयर होम उन दस संस्थानों में एक है जहां करीब 35 हजार अविवाहित गर्भवती युवतियों को भेजा गया था।

ट्वाम में करीब 800 बच्चों की मौत और उन्हें दफन किए जाने के तरीके पर सवाल उठने के बाद आयोग का गठन किया गया था। साल 2016 में ‘दी मदर एंड बेबी केयर कमीशन’ ने ट्वाम के नजदीक इस स्थल की खुदाई शुरू की थी। आयोग का कहना है कि इस खोज से वह परेशान है।

19-06-09-images

आयोग ने एक बयान जारी कर कहा है कि 20 में से 17 भूमिगत चैंबरों में मानव अवशेष मिले हैं। ये अंग 35 सप्ताह के भ्रूण से लेकर तीन साल के बच्चों के हैं।

keva bio energy card-1

आयोग के अनुमान के अनुसार, 1925 से 1960 तक संचालित इस केयर होम से मिले अधिकतर अवशेष 1950 के दशक के हो सकते हैं। यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि इस तरह दफनाने के लिए कौन जिम्मेवार था।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …