नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली के आयकर विभाग के अधिकारी और उसके संबंधियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किया है।
आयकर विभाग में विभिन्न पदों पर रहे हरिबंश कुमार चौधरी 1988 बैच के आईआरएस अधिकारी अतिरिक्त आयुक्त एवं आयुक्त पद पर रहे हैं।
सीबीआई के अनुसार अधिकारी ने स्वयं, अपनी पत्नी, मां और बेटे के नाम दिल्ली, चेन्नई, सूरत और सहरसा (बिहार) में कई चल एवं अचल संपत्ति खरीदी।
सीबीआई का आरोप है कि अधिकारी के पास से करीब 4.28 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति मिली।
सीबीआई ने इस मामले में 12 जगहों पर छापेमारी की। अधिकारी से जुड़े दो सीए के यहां भी छापेमारी की गई। मामले की जांच जारी है।
|