News NAZAR Hindi News

आमिर खान के बाद केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर को स्वाइन फ्लू ने चपेट में लिया


नई दिल्ली। बॉलीवुड हस्ती आमिर खान व उनकी पत्नी के बाद अब स्वाइन फ्लू ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भी अपनी चपेट में ले लिया है। वह पिछले दो दिन से स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं। फिलहाल जावड़ेकर अपने घर पर ही रह रहे हैं। वह घर पर किसी भी विजिटर से भी मिल नहीं रहे हैं।


लिहाजा उनकी जगह गुरुवार को राज्यसभा में उनके मंत्रालय से संबंधित पेपर उनके जूनियर मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने सदन के पटल पर रखें।

हाल ही दिल्ली और मुंबई में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं। आम आदमी के अलावा अभिनेता, अभिनेत्री और मंत्री भी इसके शिकार हो रहे हैं। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव और अभिनेत्री रिचा चड्‌ढा भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुके हैं। आमिर और किरण राव फिलहाल घर पर हैं। उनका इलाज भी चल रहा है।

आमिर की टीम ने कहा कि किरण को आमिर की वजह से फ्लू हुआ है।

यह भी पढ़ें

स्वाइन फ्लू से बचने के लिए जानिए प्रमुख लक्षण और कारगर उपचार