Breaking News
Home / breaking / आधी रात भीषण आग से 28 दुकानें जलकर खाक

आधी रात भीषण आग से 28 दुकानें जलकर खाक

 

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के एक गांव में भीषण आग लग जाने के कारण कम से कम 28 दुकानें और एक रिहायशी इमारत जलकर खाक हो गई।

रामबन के उपायुक्त नजीम जाई खान ने मीडिया को बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर जिले के बनीहाल उपखंड के खारी के प्रमुख बाजार में शुक्रवार देर रात को आग लग गयी जिसमें 28 दुकानें और एक रिहायशी इमारत जलकर खाक हो गए।

 

आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक 28 दुकानें और इमारत जलकर खाक हो चुकी थी।

इस हादसे में किसी के हताहत होने क सूचना नहीं है। उपायुक्त के मुताबिक आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। खान स्वयं भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए और उन्होंने कहा कि आग के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …