नई दिल्ली/अजमेर। पहले भले ही धड़ल्ले से आधार कार्ड बन गए हों लेकिन अब लोगों को आधार पंजीयन कराने के लिए पसीने छूट रहे हैं। UDIA ने देशभर में हजारों ID बंद कर दी हैं।
अकेले अजमेर में 80 फीसदी ID बंद हो चुकी हैं। यहां तक कि कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केंद्र की ID भी बंद है। ऐसे में आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें मुंहमांगे दाम चुकाकर आधार पंजीयन कराना पड़ रहा है।
जिन लोगों की ID चालू है, वह मनचाही फीस लेकर आमजन को लूट रहे हैं।
देशभर से ऐसी शिकायतें मिलने के बाद UDIA ने अब आधार पंजीयन केवल सरकारी परिसर में ही कराने का निर्णय लिया है।
हाल ही आधार की अनिवार्यता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। अपना हलफनामा देने के साथ ही केंद्र सरकार ने सभी सेवाओं के लिए आधार अनिवार्य कर दिया।
पेन कार्ड को आधार से लिंक करना, बैंक खाते सहित मोबाइल नम्बर तक को आधार से लिंक कराना आवश्यक कर दिया गया। ऐसे में बड़े पैमाने पर लोग ई मित्र पर चक्कर लगा रहे हैं मगर ज्यादातर की ID बंद होने के कारण लोग भटक रहे हैं।