News NAZAR Hindi News

आतंकी हमले के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री रूस रवाना


वाशिंगटन। बेल्जियम की राजधानी और युरोप के केन्द्र में हुये आतंकी हमले के बाद आईएस के खिलाफ जंग को तेज़ करने अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी रूस के लिए रवाना हो गए।
जॉन केरी अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ क्यूबा यात्रा पर थे। ब्रुसेल्स में हुये हमले के बाद उन्होंने बेल्जियम के विदेशमंत्री से बातचीत कर हमले पर दुख जताया और किसी भी प्रकार की सहायता का वादा किया। इसके बाद जॉन केरी देर शाम स्वदेश लौट आए।
स्वदेश लौटने के बाद अधिकारियों के साथ चर्चा कर विदेशमंत्री ने माना की आईएस के खिलाफ जारी जंग को तेज करने की ज़रुरत है। इसके लिये रूस के साथ मिलकर काम करने की ज़रुरत है।
जॉन गुरूवार को रूस के राष्ट्रपति वलादिमिर पुतिन और विदेश मंत्री सर्वेय लवरोव के साथ मुलाकात करेंगे। हाल ही में रूस के राष्ट्रपति ने सीरिया से अपनी सेना को वापिस बुलाने का निर्णय लिया था जिसके बाद लगा था कि विश्व की दो महाशक्तियां आतंक के खिलाफ एकजुट होकर काम करने को तैयार हैं।