Breaking News
Home / breaking / आतंकियों को छुड़ाने के लिए अस्पताल पर हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

आतंकियों को छुड़ाने के लिए अस्पताल पर हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल पर आज दोपहर आतंकियों ने हमला कर दिया। वे सेंट्रल जेल से चेकअप के लिए लाए गए अपने साथियों को छुड़ाने आए थे। हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है, जबकि दो पुलिसवाले घायल हुए हैं। हमले का फायदा उठाते हुए 1 पाकिस्तानी आतंकी फरार हो गया। इस आतंकी का नाम नावेद बताया जा रहा है।

 

सेंट्रल जेल में बंद छह आतंकवादियों को आज कड़ी सुरक्षा में रेगुलर चेकअप के लिए SMHS अस्पताल लाया गया था। इनके अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही कुछ आतंकी वहां पहुंचे और अस्पताल में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान अबु हंजुला व नावेद सहित दो आतंकी भागने में कामयाब हो गए।

मची अफरा-तफरी, तलाशी अभियान

अस्पताल परिसर में आतंकी हमले की खबर के बाद सुरक्षाबलों के जवान पहुंच गए हैं। फायरिंग से अफरा -तफरी का माहौल है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

 

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …