एटा। जिले के निधौलीकलां थानाक्षेत्र के गांव नगला दुर्गन में एक आटा चक्की फट जाने से वहां से निकल रही एक महिला की मौत हो गयी, जबकि दो युवक बुरी तरह घायल हो गये। यह धमाका इतना तेज था कि चक्की के पार्ट टुकड़े-टुकड़े होकर 20-30 फुट दूर तक जा गिरे। मामले में मृतका के पुत्र ने चक्की स्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बताया गया है कि नगला दुर्गन में गांव के ही सत्येन्द्र पुत्र रक्षपाल की टेक्टर में आटा चक्की लगी है। इस पर वह सुबह करीब 8 बजे लोगों का आटा पीस रहा था। इसी समय अचानक चक्की फट गयी और उसके पाट टूटकर खासे दूर जा गिरे।
इस हादसे में वहां से गुजर रही 55 वर्षीय राजन पत्नी किशनलाल की मौत हो गयी जबकि 28 वर्षीय सुशील पुत्र रूकमपाल व समीप के गांव मनौरा का निवासी 25 वर्षीय ब्रजेश पुत्र कमलेश बुरी तरह घायल हो गये।
निधौलीकलां पुलिस के अनुसार मामले में मृतका राजनश्री के पुत्र जयवीर ने चक्की स्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।