Breaking News
Home / breaking / आज हनुमान जयंती पर कीजिए ये उपाय और पाइए चमत्कारिक लाभ

आज हनुमान जयंती पर कीजिए ये उपाय और पाइए चमत्कारिक लाभ

 

न्यूज नजर :  अंजनिपुत्र वीर हनुमान अपने भक्तों को सभी संकटों से उबारते हैं, इसीलिए उन्हें संकटमोचन कहा जाता है। इस बार बुधवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा।  हनुमान जन्मोत्सव पर आप भी रामभक्त हनुमान की विशेष पूजा कर उनकी कृपा पा सकते हैं। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से शत्रुओं पर विजय पाने के साथ ही धन सम्पदा भी प्राप्त होती है।

ये कीजिए उपाय

हनुमान जयंती पर मंदिर की छत पर लगाइए लाल झंडा और आकस्मिक संकटों से मुक्ति पाइए।

5 देसी घी के रोट का भोग हनुमान जयंती पर लगाने से दुश्मनों से मुक्ति मिलती है।

तेज और शक्ति बढ़ाने के लिए हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, रामायण, राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।

 

व्यापार में वृद्धि के लिए हनुमान जयंती को सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमानजी को पहनाइए।

 ‘ॐ क्रां क्रीं क्रों स: भौमाय नम:’ मंत्र का एक माला जाप हनुमान जयंती व मंगलवार को करना शुभ होता है।

अगर धन लाभ की स्थितियां बन रही हो, किन्तु फिर भी लाभ नहीं मिल रहा हो, तो मंगलवार या हनुमान जयंती के दिन गोपी चंदन की नौ डलियां पीले धागे से बांधकर केले के वृक्ष पर टांग दें।

पीपल के वृक्ष की जड़ में तेल का दीपक जला दें। फिर वापस घर आ जाएं एवं पीछे मुड़कर न देखें। धन लाभ होगा।

कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें। संकट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा।

मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की सेवा हनुमान जयंती के दिन और बाद में महीने में किसी भी एक मंगलवार को करने से आपका मानसिक तनाव हमेशा के लिए दूर हो जाएगा।

हनुमान जयंती पर और बाद में साल में एक बार किसी मंगलवार को अपने खून का दान करने से आप हमेशा दुर्घटनाओं से बचें रहेंगे।

एक नारियल पर कामिया सिन्दूर, मौली, अक्षत अर्पित कर पूजन करें। फिर हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ाएं। धन लाभ होगा।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …