News NAZAR Hindi News

आज से सरकारी शराब ठेके होंगे बंद, निजी विक्रेता ही कर सकेंगे बिक्री

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली में आज से नई आबकारी नीति लागू हो गई है। इस नीति के अनुसार, औपचारिक रूप से दिल्ली में शराब के सरकारी ठेके बंद हो जाएंगे। यह कारोबार अब सिर्फ निजी विक्रेता ही कर पाएंगे। हालांकि आशंका है कि इस नई नीति से निजी दुकानों पर अचानक भीड़ बढ़ जाएगी।

दिल्ली में मंगलवार यानी आज से करीब शराब के सरकारी ठेकों पर ताला लग जाएगा, क्योंकि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति आज से लागू हो गई है यानी कि औपचारिक रूप से दिल्ली में शराब के सरकारी ठेके अब बंद हो जाएंगे और यह कारोबार अब सिर्फ निजी विक्रेताओं के हवाले हो जाएगा।
नई व्यवस्था के तहत दिल्ली सरकार खुदरा शराब के व्यापार से बाहर हो जाएगी। शराब की दुकानें अब कम से कम 500 वर्गफुट क्षेत्र में खोली जाएंगी। दुकानें अब वातानुकूलित व सीसीटीवी से लैस होंगी। नई दुकान की वजह से सड़क पर भीड़ नहीं लगेगी, क्योंकि शराब की बिक्री दुकानों के भीतर ही की जाएगी।