नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के युवराज शेख मोहम्मद-बिन-अल-नाहयान तीन दिन के भारत दौरे पर हैं। यूएई की सेना में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले शेख मोहम्मद-बिन-अल-नाहयान बुधवार शाम दिल्ली पहुंच रहे हैं। वह आगामी 12 फरवरी तक भारत दौरे पर रहेंगे।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक शेख मोहम्मद-बिन-अल-नाहयान 10 फरवरी को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे ।राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से उनकी मुलाकात 11 फरवरी को होगी। वह राजघाट भी जाएंगे ओर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करके उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देंगे। उसके बाद उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री निवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी। उसी दिन शाम को ही शेख नाहयान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत- यूएई के बीच होने वाले आपसी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगें। युवराज की औपचारिक मुलाकात उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी से भी होगी।
12 फरवरी को युवराज मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और उसी दिन वह यूएई वापस लौट जाएंगे।