News NAZAR Hindi News

आज मिलेगी गर्मी से कुछ राहत, कई जगह बारिश


नई दिल्ली। तेज लू से तप रहे देशवासियों को सोमवार को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। आज सुबह देश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश के साथ आई ठंडी हवा ने मौसम को सुहाना बना दिया। बारिश होने देशवासियों को गर्मी से राहत मिली है। जबकि रविवार को देशभर में लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस का सामना करना पड़ा था।


हालांकि रविवार को दिल्ली एनसीआर सहित राजस्थान के बहरोड़ व बांदीकुई में अच्छी बारिश हुई लेकिन गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिली थी। सोमवार तड़के से ही एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में रुक-रुककर हो रही हल्की बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र होने से दक्षिण पश्चिम मानसून के और आगे बढऩे की संभावना है और इसके मंगलवार रात तक प्रचंड चक्रवातीय तूफान में तब्दील होने की उम्मीद है।

मौसम विभाग का कहना है कि केरल में मानसून 30- 31 मई तक दस्तक दे देगा। हवा का कम दबाव का क्षेत्र मानसून के केरल और पूर्वोत्तर भारत में दस्तक देने में मदद करेगा।

 

यह भी पढ़ें

खुशखबरी : 3-4 दिन बाद मानसून देगा दस्तक, सबसे पहले केरल भीगेगा
goo.gl/aSQcsX