News NAZAR Hindi News

आज और कल नोटों की जबरदस्त किल्लत


नई दिल्ली। अगर आप के पास जरूरी खर्चों के लिए नकदी नहीं है तो आज और कल यानि रविवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। यूं तो एटीएम खुले हैं लेकिन उनमें नकदी नहीं है।

जगह-जगह लोग एटीएम पर भटकते देखे जा रहे हैं। नवम्बर महीने का यह चौथा और आखिरी शनिवार है। सभी बैंक बंद हैं। कल रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद सोमवार को ही बैंक से कोई लेन-देन हो सकेगा।

 

इसकी वजह से आज और कल सिर्फ एटीएम से ही नकदी निकाली जा सकती है। एटीएम से एक व्यक्ति एक दिन में सिर्फ 2500 रुपये निकाल सकता है। लेकिन अब भी कई एटीएम के काम नहीं करने से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।

 

शनिवार को नोटबंदी का 18वां दिन है और अभी तक नकद की किल्लत दूर नहीं हुई है, जबकि 24 नवंबर से बैंकों में 500 और 1000 के पुराने नोट बदलने की योजना बंद हो गई है। अब सिर्फ रिजर्व बैंक में ही 500 और 1000 के पुराने नोट बदले जा सकते हैं

 

goo.gl/Y3Kix2

कैश न होने पर टूटा सब्र का बांध, लोगों ने बैंक कर्मियों को बनाया बन्धक goo.gl/IIFwfs

नोटबंदी से बने हालात सुधरने में लगेंगे सात हफ्ते goo.gl/w7IVM6

नोटबंदी : दालरोटी के लिए भूटान भाग रहे चाय बागान के मजदूर goo.gl/Kqocka