News NAZAR Hindi News

आईआईटी रुड़की में फूड पॉइजनिंग से 16 छात्रों की तबीयत बिगड़ी

रुड़की/देहरादून। आईआईटी रुड़की में खाने के दौरान फूड पॉइजनिंग से 16 छात्रों की तबीयत खराब हो गई। हालत बिगड़ने पर उन्हें आईआईटी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सभी छात्रों की हालत खतरे से बाहर है।

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रुड़की आईआईटी में हुई फूड़ प्वाईसनिंग में जिलाधिकारी को तुरंत इलाज की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा है। बता दें कि बुधवार शाम के समय आईआईटी रुड़की के कोर्टले भवन के मेस में खाना खाने के बाद छात्र अपने अपने कमरों में सोने के लिए चल दिए। इनमे से कुछ छात्रों की हालत बिगड़ने लगी। उल्टी, जी घबराना और दस्त की शिकायत पर अन्य छात्र उन्हें अस्पताल ले गए।

छात्रों की संख्या धीरे धीरे बढ़ने पर इसकी जानकारी आईआईटी प्रशासन को लगी। उन्होंने मेस बन्द करने के बाद डॉक्टरों की टीम को कोर्टले भवन में ही बुलाकर छात्रों का इलाज कराया।

साथ ही बीमार छात्रों से खाने की जानकारी जुटाई। जिसमें प्राथमिक रूप से मक्के के दाने खाने वाले छात्र ही बीमार होने की बात सामने आई। संस्थान प्रसासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।