Breaking News
Home / breaking / आईआईटी रुड़की में फूड पॉइजनिंग से 16 छात्रों की तबीयत बिगड़ी

आईआईटी रुड़की में फूड पॉइजनिंग से 16 छात्रों की तबीयत बिगड़ी

Screenshot_2017-01-11-00-55-02-021_com.google.android.gm

रुड़की/देहरादून। आईआईटी रुड़की में खाने के दौरान फूड पॉइजनिंग से 16 छात्रों की तबीयत खराब हो गई। हालत बिगड़ने पर उन्हें आईआईटी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सभी छात्रों की हालत खतरे से बाहर है।

19-46-42-9k=

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रुड़की आईआईटी में हुई फूड़ प्वाईसनिंग में जिलाधिकारी को तुरंत इलाज की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा है। बता दें कि बुधवार शाम के समय आईआईटी रुड़की के कोर्टले भवन के मेस में खाना खाने के बाद छात्र अपने अपने कमरों में सोने के लिए चल दिए। इनमे से कुछ छात्रों की हालत बिगड़ने लगी। उल्टी, जी घबराना और दस्त की शिकायत पर अन्य छात्र उन्हें अस्पताल ले गए।

add kamal

छात्रों की संख्या धीरे धीरे बढ़ने पर इसकी जानकारी आईआईटी प्रशासन को लगी। उन्होंने मेस बन्द करने के बाद डॉक्टरों की टीम को कोर्टले भवन में ही बुलाकर छात्रों का इलाज कराया।

साथ ही बीमार छात्रों से खाने की जानकारी जुटाई। जिसमें प्राथमिक रूप से मक्के के दाने खाने वाले छात्र ही बीमार होने की बात सामने आई। संस्थान प्रसासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Check Also

गरबा पांडाल में सभी को लगाना होगा तिलक, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगे

हिंदू जनजागृति समिति का आह्वान न्यूज नजर डॉट कॉम नवरात्रि, श्री आदिशक्ति की उपासना, मांगल्य और …