Breaking News
Home / breaking / आइसोलेशन वार्ड में भर्ती बुजुर्ग ने की सुसाइड, कोरोना जांच निगेटिव

आइसोलेशन वार्ड में भर्ती बुजुर्ग ने की सुसाइड, कोरोना जांच निगेटिव

अरियालुर। तमिलनाडु के अरियालुर इलाके में कोरोना वायरस (कोविड-19) आइसोलेशन वार्ड में भर्ती संक्रमण के संदिग्ध एक बुजुर्ग दिहाड़ी मजदूर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि मृतक की पहचान अरियालुर जिले के अराक्कातलाई निवासी पी नारायणन (60) के रूप में की गयी है और वह केरल में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते थे। पुलिस ने बताया कि वह 23 मार्च को अपने पैतृक स्थान पर लौटे थे।

उन्होंने बताया कि बुखार और जुकाम की शिकायत के बाद छह अप्रैल को वह सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए थे और उन्हें आइसोलेशन वार्ड में बनाये गए एक अलग कमरे में क्वारंटीन कर दिया गया था जहां शुक्रवार शाम को उन्होंने तौलिये से फंदा बनाकर कथित तौर पर फांसी लगा ली।

पुलिस ने बताया कि नारायणन के आत्महत्या करने के कुछ मिनट बाद ही उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट आई जिसमें वह कोरोना से संक्रमित नहीं पाए गए। उनके खून के नमूने महात्मा गांधी मेमोरियल सरकारी अस्पताल में जांच के लिए भेजे गए थे। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्होंने आत्महत्या कोरोना के डर से की या फिर पारिवारिक विवाद की वजह से। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …