अहमदाबाद एयरपोर्ट पर दो विमान के बीच टक्कर होते-होते बची
Namdev News
अहमदाबाद। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर शनिवार को बड़ा हादसा होते होते टला। दिल्ली जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट और इंडिगो के बीच रन वे क्लीयरन्स न मिलने की वजह से बड़ा हादसा होते होते टल गया।
एटीसी के द्वारा देखा गया कि स्पाइस जेट की फ्लाइट एटीसी के पास दूसरे रनवे के लिए क्लीयरन्स मांग रहा था पर इंडिगो फ्लाइट को दूसरे रनवे के लिए क्लीयरन्स दिया गया।
जबकि इंडिगो की फ्लाइट टेक्सी एक्जिट ट्रेक के पास खडी थी और उसका थोडा सा भाग रनवे पर लग रहा था।
इसलिए एटीसिने स्पाइस जेट की फ्लाइट को टेक ऑफ़ करने की परमिशन न देते हुए जहां पर है वही खडी रखने का आदेश दिया। लास्ट मोमेंट पर पैलोत को टेकऑफ़ करने से रोक लिया गया।
फ्लाइट में उस वक्त 142 पेसेंजर्स सवार थे। एटीसी की सतर्कता के कारण आज बड़ा हादसा होते होते टल गया। डायरेक्टर जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (DGCA) ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए है|