News NAZAR Hindi News

असम में आया भूकंप, कई राज्यों तक महसूस हुए झटके

 

गुवाहाटी। असम में बुधवार को सुबह 5.2 तीव्रता का भूकंप आया जिसके झटके पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों के साथ साथ बांग्लादेश तक महसूस किए गए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर आया जिसका केंद्र लोअर असम के गोलपाड़ा में 14 किमी की गहराई पर था।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक संजय ओनील शॉ ने बताया कि भूकंप मेघालय में तुरा के 71 किमी दूर उत्तरी हिस्से में आया और इसके झटके राज्य में भी महसूस किए गए।
भूकंप के कारण गुवाहाटी समेत लोअर असम के जिलों के लोग और मेघालय के लोग घबरा कर घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके अलीपुरदुआर और जलपाईगुड़ी समेत पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों में भी महसूस किए गए।
बांग्लादेश में स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक ढाका, गाईबांधा, बोगरा और राजशाही आदि हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से जानमाल की हानि की कोई खबर नहीं है।