News NAZAR Hindi News

अलार्म चैन खींच ट्रेन के नीचे गिरी बच्ची को बचाया

सूरत। गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर पटरी पर गिरी दो साल की बच्ची को ट्रेन के चलने से पहले अलार्म चैन खींच बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने शुक्रवार को यहां बताया कि 19 अगस्त को एक दम्पती मोहम्मद (21) अपनी दो वर्ष की बच्ची के साथ ट्रेन नम्बर 02955 मुंबई सेंट्रल-जयपुर विशेष ट्रेन के द्वितीय श्रेणी के कोच में वापी से सूरत जा रहे थे।

सूरत स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बच्ची के साथ जब पति-पत्नी ट्रेन से उतरे तो वे प्लेटफॉर्म पर आगे चल रहे थे और इस बात से अन्जान थे कि उनकी बच्ची एस-5 कोच के पास पटरी पर गिर गई है।

संयोग से इस ट्रेन में एस -3, एस -4 और एस -5 कोचों के प्रभारी टिकट परीक्षक केएस सोलंकी की नजर बच्ची पर पड़ी और उन्होंने देखा कि ट्रेन शुरू होने वाली है क्योंकि ट्रेन को हरी झंडी दे दी गई थी।

अपनी सूझ-बूझ और सतर्कता से सोलंकी ने एस-4 के पहले केबिन में पहुंकर ट्रेन को आगे बढ़ने से रोकने के लिए तुरंत अलार्म चैन खींची और वापस उसी स्थान पर लौटे जहां बच्ची गिरी थी।

उन्होंने यात्रियों की मदद से बच्ची को ट्रेन के नीचे से बाहर निकाल कर आरपीएफ को सौंप दिया। बच्ची को बचाने में मदद करने वाले सोलंकी तथा यात्रियों का बच्ची के माता-पिता ने शुक्रिया अदा किया है।