News NAZAR Hindi News

अमेरिकी सर्वोच्च अदालत के न्यायाधीश बन सकते हैं श्रीनिवासन

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के सामने सर्वोच्च न्यायालय के जज सकालिया के स्थान पर नियुक्ति के लिए कई विकल्प हैं जिसमें भारतीय मूल के श्री श्रीनिवासन भी शामिल है। अंटोनिया सकालिया की शनिवार को मौत हो गई थी।
वहीं रिपब्लिकन पार्टी का कहना है कि राष्ट्रपति नवंबर में चुनावों से पहले किसी की नियुक्ति न करें। वैसे अमेरिकी राष्ट्रपति की नियुक्ति को अमेरिकी सिनेट का बहुमत चाहिए , जिसमें रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है।
यदि ओबामा के चुने प्रतिनिधि को पूरा समर्थन नहीं मिलता तो डेमोक्रेटिक पार्टी अपने सदस्यों और मतदाताओं को जागरुक करने का अभियान चला सकती है। शीर्ष अदालत में ओबामा के प्रतिनिधि चुने जाने से यहां पार्टी के लिहाज से एक संतुलन पैदा होगा।
ओबामा की पहली पसंद श्री श्रीनिवासन हो सकते हैं वह वर्तमान में ओबामा के डिप्टी सोलिसिटर जनरल के पद पर हैं।