News NAZAR Hindi News

अमेरिका में मुस्लिम महिला का हिजाब फाड़ा, बेदर्दी से पीटा


वाशिंगटन। अमेरिका में एक व्यक्ति ने एक मुस्लिम महिला का हिजाब कथित तौर पर फाड़ दिया। महिला का आरोप है कि उसे जानवरों की तरह पीटा और लगातार उसके सिर पर वार करता रहा। इसके बाद इस घृणा अपराध की

जांच करने की मांग उठने लगी है। मिल्वौकी की रहने वाली इस महिला पर उस समय हमला किया गया जब वह घर जा रही थी। मिल्वौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।


यह घटना सोमवार की है और पीडि़ता को कल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पीडि़त महिला ने बताया कि एक कार उसकी तरफ आई। उसमें एक शख्स बाहर आया और उसे हिजाब हटाने को कहा।

जब उसे मना किया तो वह खुद उसका हिजाब हटाने लगा। उसने विरोध किया तो युवक ने उसे नीचे गिरा दिया और फिर जानवर की तरह पीटा। उसने बताया कि वह उसकी जैकेट और बाजू को काटने के लिए चाकू भी लाया था।
इस्लामिक सोसायटी ऑफ मिल्वौकी के मुंजीद अहमद ने इस घटना के बाद कहा कि अमेरिका में हम अपने समुदाय के सदस्यों के लिए डरे हुए हैं। यह वारदात घृणा अपराध है।

आरोपी ने किसी तरह की लूटपाट नहीं की गई बस सीधे उसके हिजाब की ओर हाथ बढ़ाया। इससे साबित होता है कि पाकिस्तान में घृणा अपराध पनप रहा है।