अमृतसर। दशहरे वाले दिन हुए रेलवे ट्रेक पर भयानक हादसे में 59 लोगों की मौत और 57 लोग घायल होने के बाद हालात काबू नहीं हो रहे हैं। रविवार को प्रदर्शन कारियों ने रेलवे ट्रेक पर कब्जा कर लिया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें खदेड़ा तो पुलिस पर पथराव किया गया। उधर, हादसे के 41 घंटे के बाद रेल सेवा को फिर से बहाल किया जाने लगा है। इसके लिए जौड़ा फाटक पर सुरक्षा के पुख्ता प्रंबंध किए गए है।
देखें हादसे का वीडियो
हादसे के रोष स्वरूप लोगों ने पीड़ित को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर लोगों ने जौड़ा फाटक पर धरना लगाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया। इस कारण पुलिस को हलका लाठीचार्ज करके उनको खदेड़ना पड़ा।
सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन से लेकर जौड़ा फाटक तक पंजाब पुलिस अन्य सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं। लाठीचार्ज के दौरान कुछ लोग और एक पुलिस का जवान भी घायल हुआ है।
हालांकि पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर किसी भी तरह की पथाराव और लाठीचार्ज की घटना से इनकार कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में शिवसेना के कार्यकर्ता और उनके नेता पवन गुप्ता भी शामिल हैं।