Breaking News
Home / breaking / अमित शाह की सेहत संबंधी फर्जी मैसेज भेजने वाले 4 अरेस्ट 

अमित शाह की सेहत संबंधी फर्जी मैसेज भेजने वाले 4 अरेस्ट 

 

अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फर्जी ट्विटर अकाउंट बना कर उनके स्वास्थ्य के बारे में सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाला संदेश प्रसारित करने के मामले में उनके गृहराज्य गुजरात के अहमदाबाद की साइबर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि दो लोगों को भावनगर और दो काे अहमदाबाद से हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उनकी पहचान अहमदाबाद निवासी सरफराज मेमन और फिरोज खान पठान तथा भावनगर निवासी शिराज हुसैन वीरणी और सज्जाद अली नायानी के रूप में की गई है।

 

इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419, सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66 सी और 66 डी तथा आपदा प्रबंधन कानून की धारा 54 क तहत मामला दर्ज किया गया है।

शाह के असली ट्विटर हैंडल से मिलते जुलते इस फर्जी हैंडल के जरिये उनके हवाले से उनको गले के पिछले भाग में हड्डी का कैंसर होने संबंधी फर्जी संदेश को प्रसारित किया गया था।

इसमें कहा गया था कि वह सभी धर्मो के लोगों और विशेष रूप से रमजान के पवित्र माह में मुस्लिम भाइयों से उनके बेहतर स्वास्थ्य की दुआ करने को कहते हैं।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …