लखनऊ। उत्तर प्रदेश के निलंबित आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा कथित धमकी दिए जाने के बहुचचित मामले को लेकर डार्क लाइट फिल्म्स द्वारा लघु-फिल्म बनाई जा रही है। इसमें लीड रोल खुद अमिताभ ठाकुर करेंगे। उन्होंने यह रोल करने के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी है।
प्रमुख सचिव गृह को भेजे पत्र में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि फिल्म के निर्देशक संदीप दुबे ने उन्हें बीते 10 जुलाई को आए धमकीभरे फोन कॉल को याद करने और इसके बाद उनपर बीतने वाले मनोभावों को दोहराने की भूमिका निभाने को कहा है।
अमिताभ ने अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमावली के नियम 13 में यह भूमिका निभाने की अनुमति मांगी है और 10 दिनों में उन्हें निर्णय से अवगत कराने का अनुरोध किया है।
तीस मिनट की इस फिल्म में अमिताभ की पत्नी नूतन ठाकुर द्वारा खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ लोकायुक्त के सामने दी गयी शिकायत के बाद की घटनाओं और इसकी पृष्ठभूमि में मुलायम सिंह यादव द्वारा दी गई धमकी और उसके बाद उनके साथ घट रही घटनाओं को सिनेमाई अंदाज में प्रस्तुत किया जाएगा।