Breaking News
Home / breaking / अमरीका में अब बवंडर का कहर, छह की मौत

अमरीका में अब बवंडर का कहर, छह की मौत

वाशिंगटन। कोरोना वायरस (कोविड 19) से दुनिया में सबसे ज्‍यादा मौतों का कहर झेल रहे अमरीका पर कुदरत की दोहरी मार पड़ी है। अमरीका के मिसिसिपी राज्‍य में बवंडर आने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है।

राज्य की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने सोमवार को बताया कि रविवार को बवंडर की चपेट में आने से जेफरसन डेविस काउंटी में तीन, लॉरेंस काउंटी में दो और वाल्टहॉल काउंटी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। ये सभी इलाके राज्य के दक्षिणी हिस्से में हैं।

 

स्थानीय मीडिया के अनुसार यह बवंडर ‘विनाशकारी’ क्षति का कारण बना जिसके चलते राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) को बवंडर आपातकाल जारी करना पडा। यह बवंडर के लिए उच्चतम स्तर की चेतावनी होती है। एजेंसी ने ट्वीट किया कि ये शुरुआती खबरें हैं और जानकारी उपलब्ध होने पर अपडेट जारी होते रहेंगे।

मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने राज्य के लोगों से इन गंभीर तूफानों को बहुत गंभीरता से लेने का आग्रह किया है। रिपोर्टाें के मुताबिक टेक्सास और लुसियाना समेत अन्य दक्षिणी राज्यों में भी बवंडर का प्रकोप देखने को मिला जहां कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयीं। सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक बवंडर के कारण मिसिसिपी और लुसियाना में 60 हजार लोगों को बगैर बिजली के रहना पड़ा है।

गौरतलब है कि कोरोना से विश्व में सबसे गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका में अब तक पांच लाख 55 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 22 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …