News NAZAR Hindi News

अब स्वर्ण मन्दिर में सेल्फी-वीडियोग्राफी नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु

अमृतसर। श्री हरमंदिर साहिब में अब परिक्रमा के दौरान श्रद्धालु ना तो सेल्फी के सकेंगे और ना ही किसी तरह की वीडियोग्राफी कर पाएंगे। शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने श्रद्धालुओं को आ रही दिक्कतों के चलते यह पाबंदी लगाई है।

इस बाबत समिति की तरफ से सूचना बोर्ड पर जानकारी दी गई है। यह सूचना बोर्ड पंजाबी, हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा में लगाया गया है, जिससे कोई भी आदेशों की उल्लंघना न कर सके। समिति अनुसार श्रद्धालुओं को फोटो या वीडियोग्राफी कर रहे लोगों से काफी परेशानी आ रही थी। इसी कारण यह फैसला लिया गया है।

दरबार साहिब के मैनेजर जसविंद्र सिंह दीनपुर का कहना है कि आज के समय में स्मार्टफोन की तादाद बढ़ने के कारण हर कोई इस पवित्र जगह पर आ कर सैल्फी आदि लेता है। इस कारण अध्यात्मिक वातावरण में विघ्न पड़ता है। फिलहाल अभी तक प्रोफेशनल कैमरों पर फैसला नहीं लिया गया। आगामी दिनों में इस संबंधी नई नीति बनाई जाएगी।