News NAZAR Hindi News

अब वाराणसी में लगे प्रधानमंत्री मोदी के लापता होने के पोस्टर, बीजेपी में हड़कम्प


वाराणसी। पिछले दिनों अमेठी में राहुल गांधी की गुमशुदगी के पोस्टर लगने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बारी आई है। उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसी ने उनके लापता होने के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। इससे बीजेपी में हड़कम्प मचा है।


वाराणसी में जगह-जगह चिपकाए गए इन पोस्टरों में लिखा है कि लापता वाराणसी सांसद। साथ में पीएम मोदी की तस्वीर लगी है। इसमें मोदी को संबोधित करते हुए गीत लिखा है- ‘जाने वह कौन सा देश जहां तुम चले गए…’ पोस्टर के सबसे नीचे निवेदक में लिखा है- लाचार, बेबस एवं हताश काशीवासी।

पीएम मोदी के लापता होने के पोस्टर लगने की सूचना मिलने ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया। पुलिस भी फौरन हरकत में आ गई। पुलिस वालों ने ढूंढ-ढूंढकर ऐसे पोस्टर फाड़े, लेकिन तब तक मीडिया में मामला गरमा चुका था। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मालूम हो कि पिछले दिनों ही अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गुमशुदगी के पोस्टर चिपकाए गए थे। तब कांग्रेस ने बीजेपी और आरएसएस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था।

यह भी पढ़ें

राहुल गांधी लापता ! अमेठी में जगह-जगह लगे पोस्टर, कांग्रेस में हड़कम्प मचा