मुंबई। रेल यात्रियों के मोबाइल फोन, लैपटॉप जैसे गैजेट के लिए आईआरसीटीसी बीमा योजना शुरू कर सकता है। इस बीमा योजना से यात्रियों को गैजेट के चोरी होने पर परेशान नहीं होना पड़ेगा।
बता दें कि आईआरसीटीसी के चैयरमेन व प्रबंध निदेशक एके मनोचा ने कहा कि बीमा कंपनियां चोरी की घटना में भी बीमा कवर दें हालांकि उन्होंने तो केवल दुर्घटना की स्थिति में बीमा देने की इच्छा जताई है। यह योजना क्रेडिट कार्ड धारकों या सरकारी अधिकारियों के लिए शुरू करने के विकल्प पर भी विचार हो सकता है। आईआरसीटीसी ने पिछले महीने यात्रा बीमा योजना शुरू की थी। अब तक एक करोड़ से अधिक यात्री इसे अपना चुके हैं।