नई दिल्ली। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के आरएसएस और आईएस की तुलना करने वाले बयान का समर्थन करते हुए भाकपा नेता और राज्य सभा सांसद डी राजा ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और इस्लामिक स्टेट सांप्रदायिकता के विभिन्न रंग हैं। भाकपा नेता डी राजा ने कहा कि उन्हें आजाद के बयान में कुछ भी गलत नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने उन दो सांप्रदायिक विचारधाराओं पर हमला किया है, जो मानवता के लिए खतरा बनी हुई हैं। असल में उन्होंने दो कट्टरपंथी ताकतों पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि हम आईएसआईएस और आरएसएस जैसे संगठनों का विरोध करते हैं।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से आयोजित राष्ट्रीय एकता सम्मेलन में कहा था कि हम आईएस जैसे संगठनों का उसी तरह विरोध करते हैं, जैसे आरएसएस का विरोध करते हैं। आरएसएस और आईएस का सिद्धांत एक-सा ही है।